झबरेड़ा। कस्बे की एक गली से गुजर रहे ट्रक में बिजली के तारों में उलझ कर आग लग गई स्थानीय लोगों ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया और घटना की पुलिस को सूचना दी गई।
कस्बा झबरेड़ा मंगलौर रोड रविदास मंदिर से झबरेडी गांव की ओर जा रहे मार्ग से एक ट्रक जा रहा था थोड़ी दूर आगे जाते ही ट्रक के ऊपर से जा रहे बिजली के तारों में उलझ गया और तार नीचे खींच गए बिजली तार पोल सहित ट्रक के ऊपर जा गिरे जिससे ट्रक में आग लग गई ट्रक शीशे से लोड था स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाने पर पानी से ट्रक में लगी आग को बुझा कर आग पर काबू पा लिया तथा पुलिस को घटना की सूचना दी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और तारों में फंसे ट्रक को निकालने की कोशिश की गई परंतु ट्रक नहीं निकल पाया वहीं विद्युत तार और पोल टूटने से कस्बे में विद्युत सप्लाई बाधित हो गई थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि बिजली के तारों में ट्रक उलझने से ट्रक में आग लग गई थी जिसको स्थानीय लोगों द्वारा काबू पा लिया गया और ट्रक मौके पर बिजली के तारों में फस गया था दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ त्वरित रात्रि में ही पुलिस ने ऊर्जा निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर बिजली के तार और पोल को हटाने के बाद ही फंसा ट्रक निकाल पाए उसके बाद पुलिस ट्रक व ड्राइवर को थाने ले गई तथा ट्रक को सीज कर दिया गया है तथा ट्रक चालक को गिरफ्त में ले रखा है।