हरिद्वार

झबरेड़ा:- तीन दिवसीय जिला हरिद्वार में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन, हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रदेश प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला हरिद्वार का प्रशिक्षण वर्ग आज हरिद्वार सांसद डॉ०रमेश पोखरियाल निशंक के समापन सत्र भारत वैश्विक परिदृश्य के साथ संपन्न हुआ अंतिम सत्र की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान द्वारा की गई।

पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डॉ निशंक ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं ने पिछले 3 दिन में हुए 11 सत्रों में प्रतिभाग किया इसके लिए में आप सभी को बधाई देता हूं अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की पद्धति केवल भारतीय जनता पार्टी में ही है हाल के वर्षों में दुनिया के साथ भारत का जुड़ाव मूलतः इसके आर्थिक विकास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असाधारण राजनीतिक नेतृत्व के कारण संभव हुआ है समकालीन समय में भारत की सैन्य कूटनीतिक और आर्थिक शक्तियों ने पारंपरिक विदेश नीति के दृष्टिकोण से आगे बढ़कर व्यापक वैश्विक प्रतिबद्धताओं की ओर अपना रुख किया था भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में दुनिया भर के देशों में दवाओं के प्रमुख आपूर्तिकर्ता के रूप में उभरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के देशों को कोविड-19 की चुनौती का सामना करने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया था और अपनी इसी वचनबद्धता को निभाते हुए भारत ने जरूरी दवाइयों का निर्यात का फैसला लिया भारत ने विश्व भर में जीवन रक्षक दवाओं की खेप भेजी भारत ने सर्जिकल मास्क थर्मामीटर आदि चिकित्सा उपकरणों के साथ कई आवश्यक और प्रतिरक्षा बढ़ाने वाली दवाइयां दी सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर 7 मई 2020 को वंदे भारत मिशन शुरू किया भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से हमारे नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा राष्ट्रवाद, लोकतंत्र ,अंतोदय, शिक्षा का भारतीयकरण एवं पंच निष्ठआए हैं हमारा विचार भारत की मुख्य विचारधारा बन गई है कोई भी राजनीतिक दल इसे चुनौती नहीं दे पा रहा है तथा ना कोई विकल्प है अब राजनीति को पूंजीवाद एवं समाजवाद के समानांतर तीसरे मार्ग की खोज हुई है इस खोज ने एकात्म मानववाद ही एक विकल्प के रूप में उभर रहा है अभी तक जहां हम पहुंचे हैं वह हमारी मंजिल नहीं हैं मां भारती को परम वैभव तक ले जाना हमारा स्वप्न है हमारी गति अवरुद्ध ना हो इसके लिए 2024 का निर्वाचन हमें जीतना ही होगा अपने बढ़े हुए दायित्व को ठीक प्रकार समझकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को लक्ष्य की प्राप्ति हेतु क्रियाशील करना हमारी जिम्मेदारी है हमारा नेतृत्व हमारा संगठन एवं हमारी विचारधारा इन तीनों को मिलकर हमें यह दायित्व निभाना होगा हम कार्यकर्ता आधारित जन संगठन हैं कार्यकर्ताओं का निर्माण एवं कार्य पद्धति का विकास हमारी विशेषता है परिवारवाद जाति एवं क्षेत्रीय वोट बैंक पर आधारित सिद्धांतहीन पार्टियों के चुनावी कार्यकर्ताओं की तुलना में हमारी पार्टी का आधार धयनिष्ठ कार्यकर्ता ही है अपनी इन विशेषताओं को कायम रखकर ही हम भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं सत्ता हमें केवल दायित्व पूर्ति का सामर्थ्य देती है लेकिन जन समर्थन हमको साहस एवं आत्मविश्वास देता है लेकिन अहंकार एवं प्रमाद जैसी बुराइयों को भी पैदा करता है हमें अपने संस्कारों की ताकत को सजीव रखना होगा वही हमें संभावित विकारों से बचा सकते हैं अतः भीतर से अपने दल के वातावरण को संस्कार में बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है हमारी पार्टी एक विचार निष्ठ पार्टी है इस अवसर पर जिला महामंत्री आदेश सैनी ,विकास तिवारी, देशपाल रोड ,संदीप गोयल, अनिल अरोड़ा, जितेंद्र चौधरी ,अमन त्यागी, योगेश चौधरी, मनोज पवार ,प्रवेश प्रिया, आशु चौधरी, बृजपाल धीमान, विजय कुमार, लव शर्मा ,रीता चमोली, कमला जोशी, कुसुम गांधी, संजय सहगल, पवन तोमर ,सुशील त्यागी ,श्यामवीर सैनी ,मास्टर सत्यपाल, मनोज नायक, वीरेंद्र तिवारी ,राजकुमार अरोड़ा ,मयंक गुप्ता, आशुतोष चक्रपाणि ,संजय सिंह ,नागेंद्र राणा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button