
झबरेड़ा। पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को रिमांड पर लेकर दोनों से अद तमंचे बरामद किए हैं।
इकबालपुर चौकी इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग पर डेलना चौक के समीप 13 जून को हुई मीटर रीडर से मोबाइल लूट और देहरादून की ओर से आ रहे ट्रक ड्राइवर से लूट के प्रयास व ड्राइवर के ऊपर फायर करने के मामले में पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को जेल भेज दिया था पुलिस ने पीसीआर के तहत 9 घंटे के रिमांड पर दो अभियुक्तों सागर उर्फ तरुण निवासी मुंडलाना तथा कार्तिक उर्फ पुनीत निवासी डेलना से पूछताछ की गई तथा सागर की निशानदेही पर मुंडलाना रास्ते में झाड़ियों से 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया गया वहीं कार्तिक की निशानदेही पर बिन्डूखड़क के रास्ते मे झाड़ियों से एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया जो की लूट में प्रयोग किए गए थे तथा बाद में मेडिकल कराकर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया बताया कि फरार चल रहे दो आरोपियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।