
झबरेड़ा। कस्बे में सोमवार रात्रि आधा दर्जन किसानों के नलकूपों से विद्युत केबल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए।
कस्बा निवासी किसान नितिन प्रमोद जयपाल धीर सिंह राजेश प्रदीप व सुशील ने बताया कि सोमवार रात्रि उनके खेतों में लगे नलकूपों से विद्युत केबल किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं अज्ञात चोरों विद्युत केबल चोरी करने के कारण किसानों को दोहरी आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है जिससे किसान बहुत परेशानी झेल रहा है क्योंकि दिन में फसल की सिंचाई ठीक से नहीं हो पाती क्योंकि विद्युत सप्लाई बाधित रहती है इसलिए किसान रात में फसल की सिंचाई करता है तो विद्युत के बिल बाहर रहता है जिसको अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चुरा लिया जाता है किसानों का कहना है कि बरसात के मौसम में नलकूपों से चोरी करने वाले अज्ञात चोर गिरोह सक्रिय हो जाते हैं पुलिस को इसके लिए रात को गस्त बढ़ा देनी चाहिए थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि विद्युत चोरी केबल की कोई तहरीर अभी तक थाने में नहीं आई है तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।