
झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के किसान नेता की तहरीर पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ जान से मारने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
इकबालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी पदम सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके गांव निवासी विश्वास के घर अनुज नाम का एक व्यक्ति पहुंचा जो अपने आपको टीवीएस कंपनी फाइनेंस अधिकारी बताते हुए उसके द्वारा खरीदी गई टीवीएस मोपेड की किस्त जमा नहीं की है इसलिए हम तुम्हारी टीवीएस मोपेड ले जा रहे हैं इसके बाद विश्वास ने उक्त व्यक्ति से कहा कि वह हमारे प्रधान से मिल ले और उसकी टीवीएस मोपेड न ले जाए विश्वास अपने टीवीएस मोपेड लेकर पदम सिंह के आवास पर आ गया तो उन्होंने उक्त व्यक्ति से पूछा कि अगर तुम फाइनेंस वाले हो तो अपनी आईडी दिखाओ तो उसने अपनी आईडी ने दिखाते हुए अपने अधिकारी ओमपाल सिंह से फोन पर बात कराई तो उसके द्वारा उन्हें उनके बीच में न आने और जान से मारने की धमकी दी गई उन्होंने इकबालपुर पुलिस चौकी पर भी तहरीर देकर मामला दर्ज कराने की मांग की गई थी लेकिन इकबालपुर पुलिस चौकी द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया बाद में उन्होंने थाना झबरेड़ा में अनुज निवासी ग्राम ईसाकपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ओमपाल निवासी अज्ञात हरिद्वार उत्तराखंड के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग पुलिस से की है थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि किसान नेता की तहरीर के आधार पर उक्त दोनों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।