
झबरेड़ा। ऊर्जा निगम की टीम ने क्षेत्र के 5 गांव में छापेमारी कर 8 लोगों को विद्युत चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया उक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अवर अभियंता जंबल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा निगम की टीम ने क्षेत्र के गांव में विद्युत चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी की छापेमारी के दौरान खाताखेड़ी निवासी इकबाल पाडली गेंदा निवासी रुखसाना, बिलकिस बलेलपुर निवासी गुलबहार ,नजमा ,शहजाद बेहड़ेकी सैदाबाद निवासी नितिन मानकपुर आदमपुर निवासी प्रीतम एलटी लाइन पर केबल डाल कर विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए उक्त लोगों के चोरी में प्रयोग किए जाने वाले विद्युत के बिल जप्त कर लिए गए बताया कि विद्युत चोरी करने वालों में एक स्कूल की व्यवसाई कनेक्शन के तार से घरेलू उपयोग के लिए विद्युत चोरी की जा रही थी वही एक किसान भी ट्यूबवेल के लिए विद्युत चोरी में शामिल है जो कि स्कूल व नलकूप के लिए विद्युत चोरी कर रहे थे तथा संबंधित थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि ऊर्जा निगम टीम की तहरीर के आधार पर उक्त 8 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।