
झबरेड़ा। ग्राम झबरेडी कला निवासी एक व्यक्ति की भैंस मंगलवार रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।
ग्राम झबरेडी कला निवासी रीटा सिंह मंगलवार रात्रि रोज की तरह अपने घर सोया हुआ था वही घर के आंगन में उसकी भैंस बंधी हुई थी रोजमर्रा की तरह रीटा सिंह सुबह उठा तो वहां पर भैंस नहीं थी भैंस मौके पर न होने की बात परिजनों को बताई परिजनों में मोहल्ले वासियों द्वारा पूरे गांव में आसपास जंगल में भैंस की तलाश की की गई लेकिन भैंस का कुछ पता नहीं चल पाया भैंस को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई भैंस मालिक द्वारा भैंस चोरी की तहरीर थाने में दी गई है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि भैंस चोरी की जानकारी मिली है शीघ्र ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।