
झबरेड़ा। ग्राम मानकपुर आदमपुर में एक किसान की विद्युत करंट लगने से उस समय मौत हो गई जब वह पशुओं के लिए हरा चारा लेने गया था।
ग्राम मानकपुर आदमपुर निवासी सुधीर उर्फ़ बिट्टू सुबह के समय पशुओं का चारा लेने के लिए अपने खेत पर गया था खेत में विद्युत लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था उक्त किसान का पैर अचानक ही खेत में टूटे पड़े विद्युत तार पर आ गया विद्युत तार पर पैर आते ही उसे बिजली के करंट ने बुरी तरह झूलस दिया दूसरी ओर खेतों में भी अन्य किसान काम कर रहे थे उक्त किसान की चीख सुनकर सभी किसान उस ओर दौड़े तथा विद्युत सबस्टेशन झबरेड़ा को विद्युत कर्मियों को विद्युत लाइन सप्लाई बंद करने को कहा गया तथा घटना की जानकारी दी गई विद्युत कर्मियों को सूचना मिलते ही उन्होंने ग्राम मानकपुर की विद्युत सप्लाई बंद कर दी तथा घटनास्थल पर पहुंच गए किसान के परिजन भी घटनास्थल पर आ गए किसी के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि बिजली करंट लगे व्यक्ति को उसके परिजनों के साथ सिविल सिविल हॉस्पिटल रुड़की लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उक्त को मृत घोषित कर दिया गया मृतक के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया जहां पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।