
झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में गांव के ही दो व्यक्तियों पर धोखाधड़ी कर 1 लाख हड़पने तथा रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी अफजाल अहमद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कुछ माह पूर्व गांव के ही तबरेज व फैजान ने उसे सऊदी अरब में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर पासपोर्ट बनवाने के नाम पर 1 लाख रुपये लिए थे काफी समय बाद भी पासपोर्ट नहीं बनने पर उसने रुपए वापस मांगे तो उक्त दोनों ने रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर उक्त दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।