झबरेड़ा। निर्जला एकादशी के त्योहार पर कस्बा वासियों द्वारा कई स्थानों पर छबील लगाकर राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया।
कस्बा झबरेड़ा स्थित गुरुकुल मार्ग पर दो जगह व बाजार में कई जगह कस्बा वासियों द्वारा ठंडे मीठे शरबत की छबील लगाई गई कस्बा वासियों द्वारा निर्जला एकादशी के त्यौहार पर मीठा शरबत राहगीरों को पिलाया गया मीठे शरबत को पीकर लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली कहते हैं कि निर्जला एकादशी पर लोगों को मीठा शरबत पिलाने से पुण्य मिलता है और लोगों को गर्मी से राहत का एहसास होता है और इस तरह के आयोजन से हर व्यक्ति के अंदर सेवा की भावना उत्पन्न होती है इस अवसर पर कपिल सैनी अमित प्रजापति पिंकू आरिफ नावेद हेमंत सैनी शुभम सैनी विपिन निशू रोहित नितिन नवीन नवनीत प्रदीप कुलदीप गोरा इसरार जोकर प्रवीण जुल्फिकार आदि ने 6 जून को कर धर्म लाभ कमाया।