
झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक नाबालिक लड़की ने एक युवक पर बहला-फुसलाकर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक नाबालिग लड़की ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बहादराबाद निवासी मोहित ने उसे बहला-फुसलाकर तथा शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए तथा अश्लील वीडियो भी बनाई अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए वह उसे ब्लैकमेल करने लगा ब्लैकमेल करने से तंग आकर उसने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि नाबालिक लड़की की तहरीर के आधार पर उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।