
झबरेड़ा। कस्बा स्थित शिव चौक पर गंगा दशहरा के अवसर पर छबील लगाकर आने जाने वाले लोगों को कस्बे वासियों द्वारा ठंडा शरबत पिलाया गया गंगा।
गुरुवार को गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर शिव चौक पर छबील लगाकर वहां से होकर गुजरने वाले सैकड़ों लोगों को भीषण गर्मी के चलते ठंडा शरबत पिलाया गया लोगों का कहना है कि गर्मी के चलते ठंडा शरबत पीने से राहत मिलती है उन्होंने कहा कि गंगा दशहरे के अवसर पर मीठा पानी पिलाने से पुण्य भी प्राप्त होता है इस अवसर पर राजपाल सैनी रोहित सैनी नितिन सैनी यशवीर सिंह अर्जुन संजीव सैनी अश्वनी जयपाल सिंह कपिल सैनी शुभम आदि ने कार्यक्रम में सहयोग देकर धर्म लाभ कमाया।