झबरेड़ा। कस्बे में बरसात के पानी की निकासी को लेकर नाला निर्माण का शिलान्यास पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद महाराज व नगर पंचायत अध्यक्ष झबरेड़ा चौधरी मानवेंद्र द्वारा किया गया वही नगर पंचायत द्वारा निर्मित ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन एवं जैविक खाद निर्माण संयंत्र का उद्घाटन भी किया गया नाला निर्माण 3 करोड एक लाख की लागत से किया जाएगा।
कस्बा झबरेड़ा के मोहल्ला बंजारन व हरिजनान में बरसात के पानी की उचित निकासी ना होने के कारण वर्षों से बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस जाता था बरसात का पानी लोगों के घरों में घुसने से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ता था कस्बे वासियों द्वारा नगर पंचायत झबरेड़ा से लेकर शासन- प्रशासन स्तर तक कई बार वर्षों से पानी की निकासी के लिए कस्बे के मोहल्ला हरिजनान स्थित रविदास मंदिर शीला खाला तक नाला निर्माण की मांग करते चले आ रहे थे उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पानी निकासी के लिए नाला निर्माण की मांग नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा की गई थी मुख्यमंत्री द्वारा नाला निर्माण करवाने की उसी समय घोषणा कर दी गई थी नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार उक्त नाला निर्माण की मंजूरी शासन स्तर से मिल गई है शासन स्तर से नाला निर्माण के लिए पैसे मंजूर होते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद महाराज व नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह द्वारा फावड़े से खुदाई कर नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया बाद में स्वामी व चौधरी मानवेंद्र द्वारा नगर पंचायत द्वारा निर्मित ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन एवं जैविक खाद निर्माण संयंत्र का उद्घाटन भी किया गया इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष झबरेड़ा चौधरी मानवेंद्र सिंह व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक ने बताया कि नाला निर्माण के लिए शासन से तीन करोड़ एक लाख की राशि मंजूर हुई है उक्त राशि से नाला निर्माण किया जाएगा नाला निर्माण होने के बाद कस्बे में बरसात के पानी से होने वाले जलभराव से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा तथा नगर पंचायत झबरेड़ा द्वारा निर्मित ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन एवं जैविक खाद निर्माण संयंत्र लगाने वाली पहली नगर पंचायत होगी उन्होंने बताया कि नाला निर्माण रविदास मंदिर से मंगलौर रोड शीला खाले तक किया जाएगा इस दौरान उन्होंने मंगलौर रोड पर एक पौधा रोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हुए लोगों को एक वृक्ष लगाने का आवाहन भी किया इस अवसर पर सभासद इंद्रेश मोती मुकेश कश्यप शुभम गोयल राजेंद्र सिंह ओमपाल सिंह डॉक्टर सत्येंद्र रमेश सैनी कपिल सैनी यशवीर सिंह अश्वनी सलमान शाहरुख मांगेराम ओमपाल सिंह वेदांश ओम सैनी राजपाल सिंह अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।