
झबरेड़ा। कस्बा तथा क्षेत्र में उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए धार्मिक स्थलों पर लगातार लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैं इस संबंध में पुलिस द्वारा भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है।
उच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में आदेश पारित किए गए थे कि धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर की आवाज कम करके ही लाउडस्पीकर बजाए जाएंगे अन्यथा ऐसे धार्मिक स्थलों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी जो न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे वहीं पुलिस द्वारा भी थाने में धार्मिक स्थलों के गुरु व कारी तथा आमजन की बैठक कर जानकारी दी गई थी कि धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार से ऊंची आवाज में लाउडस्पीकर नहीं बजाए जाएं उनको बताया गया कि लाउड स्पीकर की आवाज 55 डेसीबल से 45 डेसीबल तक होनी चाहिए जिसकी जांच डेसीबल यंत्र द्वारा की जाएगी अगर कोई अधिक आवाज में लाउडस्पीकर बजाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए लाउडस्पीकर उतारे जाएंगे परंतु बैठक में उक्त आदेशों की जानकारी के बाद भी कस्बा तथा क्षेत्र में पूर्व की भांति ही लाउडस्पीकर लगातार बजाए जा रहे हैं पुलिस द्वारा इस ओर उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना में कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई है कार्यवाहक थाना अध्यक्ष मनोज रावत ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशों के बारे में सभी को थाने में बैठक कर सूचना दे दी गई थी अगर कोई इस तरह से न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहा है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर उतारे जाएंगे।