झबरेड़ा। कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में भाजपा प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी का मात्र एक ही नामांकन होने से निर्विरोध राज्यसभा में चुने जाने का रास्ता साफ होने से मिठाई बांटकर खुशी जताई।
कस्बा स्थित शिव चौक के पास भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए झबरेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम गोयल ने कहा कि भाजपा हाईकमान ने डॉ कल्पना सैनी को राज्यसभा में भेज कर जनपद हरिद्वार में पार्टी को मजबूत करने का काम किया है डॉक्टर सैनी के राज्यसभा में जाने से जनपद में भाजपा को मजबूती मिलनी तय है उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से कोई भी सैनी समाज से विधायक व सांसद नहीं बन पाया है सैनी समाज हमेशा से ही भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा भाजपा हाईकमान द्वारा डॉ कल्पना सैनी को राज्यसभा में भेजकर सूझबूझ दिखाते हुए जनपद हरिद्वार वासियों का मान बढ़ाया है जनपद हरिद्वार वासी भाजपा के शुक्रगुजार हैं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष झबरेड़ा इंद्रेश मोती ने कहा कि 31 मई को अंतिम दिन नामांकन के लिए मात्र एक नामांकन कराया गया था वह मात्र नामांकन भाजपा प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी का ही जमा हुआ था उन्होंने कहा कि डॉ कल्पना सैनी निर्विरोध राज्यसभा में पहुंच गई है डॉ कल्पना सैनी भाजपा में संगठन स्तर पर काफी समय से सक्रिय है इन्हें राजनीतिक पहचान व कार्यशैली विरासत में मिली है सैनी एक कॉलेज की प्रधानाचार्य भी रह चुकी है साथ साथ लंबे समय से भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है इनके पिता स्वर्गीय डॉक्टर पृथ्वी सिंह विकसित भाजपा में सिंचाई मंत्री रहे थे इस अवसर पर रमेश चंद सैनी महावीर सैनी ऋषभ शर्मा यशवीर सिंह इंद्रेश कुमार पवन पाल भोला सिंह ओम सैनी मुकेश कश्यप सत्येंद्र मित्तल यशपाल सिंह व सुबोध सैनी आदि शामिल रहे।