झबरेड़ा। पुलिस में रात्रि गश्त के दौरान एक व्यक्ति को एक अद् तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
थाना झबरेड़ा क्षेत्र की इकबालपुर चौकी प्रभारी हाकम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात्रि वह पुलिस टीम के साथ गश्त करते हुए इकबालपुर तांशीपुर मार्ग पर लाठरदेवा शेख ,नगला कुबड़ा होते हुए ग्राम हीराहेड़ी तिराहे के पास आने जाने वाले संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग करने लगे तो कुछ समय उपरांत इकबालपुर तिराहे की ओर से एक व्यक्ति सड़क किनारे किनारे आता हुआ दिखाई दिया तो उक्त व्यक्ति पुलिस को देख कर पीछे मुड़कर वापस भागने का प्रयास करने लगा उक्त व्यक्ति पर शक होने पर पुलिस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया तथा पूछताछ व तलाशी ली गई तो पूछताछ में उसने अपना नाम सत्तार निवासी ग्राम शेरपुर खेलमऊ थाना झबरेड़ा तथा हाल पता सोनाली नदी के पास रामपुर गांव थाना गंग नहर उम्र 45 वर्ष बताया तलाशी लेने पर एक अद् तमंचा 315 बोर व दो अद् जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए उक्त आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया है पुलिस टीम में उप निरीक्षक हाकम सिंह संदीप रावत संजय नेगी आदि मौजूद थे।