
झबरेड़ा। ग्राम लखनोता में एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर उस समय अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई जब वह अपने परिजनों के साथ घर से बाहर एक विवाह समारोह में गया हुआ था।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम लखनोता निवासी प्रवीण कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अपने सभी परिजनों के साथ 2 दिन पूर्व एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गया था जब वापस घर आया तो घर का ताला टूटा हुआ मिला कमरे के अंदर रखी अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था अलमारी में रखे 40 हजार गायब मिले तो यह देख वह हक्का-बक्का रह गया तथा मामले की जानकारी पुलिस को दी थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।