
झबरेड़ा। स्कूल गई नाबालिग छात्रा स्कूल से लापता हो गई परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए पुलिस से पुत्री को तलाश करने की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए अपनी पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई है परिजन ने बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री इकबालपुर के एक स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा है जो प्रतिदिन की भांति 19 मई को भी ड्रेस पहनकर अपने स्कूल गई थी परंतु स्कूल की छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंची और इंतजार देखते-देखते शाम को भी घर वापस नहीं लौटी उनके द्वारा पुत्री को इधर उधर व रिश्तेदारी में तलाश किया गया परंतु उसका कुछ पता नहीं चल पाया पीड़ित परिजन ने गुम हुई पुत्री को तलाश करने की गुहार पुलिस से लगाई है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर नाबालिक लड़की की तलाश शुरू कर दी गई है।