
झबरेड़ा। मदरसे को दान में मिली हुई मोटरसाइकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई पुलिस को मामले की तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव खेलपुर निवासी मोहम्मद नसीम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कस्बा झबरेड़ा स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया हिफजुल कुरान को दान में एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रंग काला नीली पट्टी मिली थी उक्त मोटरसाइकिल डॉक्टर मगन की गली में खड़ी हुई थी 16 मई की सुबह करीब 4 बजे अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई मोटरसाइकिल को इधर-उधर तलाश किया गई परंतु मोटरसाइकिल का कुछ सुराग नहीं लग पाया उक्त मामले में पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पीड़ित द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से खोजबीन शुरू कर दी गई है।