झबरेड़ा। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सांसद व ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े वर्गों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विश्व स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है।
कस्बा झबरेड़ा नगर पंचायत सभागार में सांसद एवं ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता ओबीसी मोर्चा वह भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पूरे देश में विकास कार्य किए जा रहे हैं देश की गरीब जनता को मुफ्त अनाज सस्ते गल्ले की राशन दुकानों से दिया जा रहा है यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है ओबीसी मोर्चा के अंतर्गत आने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ सरकारी नौकरियों में भी आरक्षण दिया जा रहा है हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है यहां पर हरिद्वार में पावन गंगा विश्व स्तरीय तीर्थ स्थल के साथ-साथ चारों धाम यहीं पर विराजमान है उत्तराखंड सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड से प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है किसानों को उर्वरक खाद पर जहां सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है वहीं किसानों द्वारा अपने खेतों में पैदा की जाने वाली फसल का उचित दाम केंद्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है इस समय चार धाम यात्रा को लेकर सरकार द्वारा अनेक सुविधाएं तीर्थ यात्रियों को दी जा रही है सरकार द्वारा आमजन को कोई परेशानी ना हो वीआईपी अवस्थाएं खत्म कर दी गई है वीआईपी लोग भी आमजन भी लाइन में लगा कर ही चार धाम यात्रा के दर्शन आसानी से कर पाएंगे स्वागत कार्यक्रम के दौरान प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश सांसद संगम लाल गुप्ता व हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक तथा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी को माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर पूर्व ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष श्यामवीर सैनी नगर पंचायत अध्यक्ष झबरेड़ा चौधरी मानवेंद्र सिंह आदित्य राज सैनी आशुतोष शोभाराम प्रजापति चंदन त्यागी अक्षय सैनी सूर्यवीर मलिक संजय कश्यप राजेश कुवर रोहित सैनी अर्जुन सैनी अंकित शुभम गोयल आदि उपस्थित रहे।