झबरेड़ा। उत्तराखंड पुलिस के जवान ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत व्यक्ति का कीमती फोन सुपुर्द किया।
झबरेड़ा इकबालपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर कस्बा निवासी अरुण काफी समय से वाहनों में तेल भरने का कार्य कर रहा है शुक्रवार को एक व्यक्ति पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर में तेल ड़लाने आया तो पेट्रोल पंप कर्मचारी द्वारा भूल से तेल डालते समय अपना फोन ट्रैक्टर के ऊपर रख दिया और ट्रैक्टर तेल लेकर चला गया ट्रैक्टर पर रखा फोन रास्ते में सड़क पर गिर गया तभी झबरेड़ा थाना में तैनात कॉन्स्टेबल मोहित खंतवाल व रणवीर सिंह गश्त कर रहे थे तो उनको सड़क पर पड़ा फोन मिला पुलिसकर्मियों ने फोन के जरिए फोन के मालिक का पता लगाया और फोन मालिक अरुण को थाने बुलाकर उसका ओप्पो कंपनी का फोन उसके सुपुर्द कर दिया जिसकी कीमत लगभग 16500 रूपये है वही इस पर फोन मालिक अरुण द्वारा उत्तराखंड पुलिस वह उक्त पुलिसकर्मियों की इमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद किया और आभार जताया इसी कारण उत्तराखंड पुलिस को मित्र पुलिस का नाम भी दिया गया है।