
झबरेड़ा। स्क्रैप्स से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को कस्बे के बस अड्डे के पास से पुलिस द्वारा पकड़ कर सीज कर दी गई।
उप निरीक्षक मनोज रावत ने बताया कि कस्बा स्थित बस अड्डे के पास पुलिस चैटिंग कर रही थी उसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी जिसमें स्क्रैप भरा हुआ था उक्त ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस द्वारा रोक लिया गया और उसके कागजात दिखाने के लिए बोला गया परंतु ट्रैक्टर ट्राली चालक इस्तेखार अहमद के पास से कोई भी कागजात नहीं दिखा पाने से उक्त ट्रैक्टर ट्राली को थाने ले जाया गया तथा ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया है।