
झबरेड़ा। लखनोता पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर माह फरवरी को चोरी हुए ट्रैक्टर व माह अप्रैल को चोरी हुई मोटरसाइकिल का कोई सुराग न लग पाने से पुलिस के प्रति भारी रोष पनप रहा है ट्रैक्टर का पता लगाए जाने का थानाध्यक्ष द्वारा टीम बनाकर प्रयास किया जा रहा है।
ग्राम टिकोला निवासी किसान नरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू 22 फरवरी के दिन अपने ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ियां भरकर लखनोता स्थित चौराहे पर कटर मशीन में लकड़िया डालने के लिए आया था लकड़ियां कटर मशीन में डालकर ट्रैक्टर ट्राली वही खड़ी कर पैठ बाजार में घर का कुछ सामान लेने के लिए चला गया था आधा घंटे बाद सामान लेकर जब वह ट्रैक्टर खड़ा किए स्थान पर पहुंचा तो वहां पर खाली ट्राली खड़ी मिली महिंद्रा 575 ट्रैक्टर मौके पर नहीं था ट्रैक्टर का आसपास पता करने पर कोई सुराग नहीं लग पाया था 22 फरवरी देर शाम नरेंद्र द्वारा अज्ञात के खिलाफ थाने में ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था एक सप्ताह बीतने पर भी ट्रैक्टर का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिलने पर इसके विरोध में सैकड़ों किसानों द्वारा चौधरी अशोक कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस चौकी लखनोता पर धरना प्रदर्शन भी किया गया था धरना दे रहे लोगों से थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल द्वारा जल्द ही ट्रैक्टर तलाशने का आश्वासन दिया गया था धरना दे रहे किसानों द्वारा धरना स्थल पर एसएसपी को बुलाए जाने की मांग की गई थी थानाध्यक्ष द्वारा 12 मार्च तक का समय प्रदर्शनकारियों से मांगा गया तब जाकर उसके बाद प्रदर्शन कर रहे किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया था तथा 15 अप्रैल को उक्त किसान के खेत से उसकी मोटरसाइकिल भी चोरी कर ली गई थी जिसका किसान ने थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था परंतु ढाई महीने बीत जाने के बाद भी ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है जिससे किसान सहित क्षेत्रीय लोगों में भी पुलिस के प्रति भारी रोष पनप रहा है थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चोर का शीघ्र ही पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है पुलिस द्वारा ट्रैक्टर तलाश करने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई है जोकि ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल चोरों की तलाश कर रही है।