झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव स्थित एक कंपनी द्वारा सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को स्कूल में शिक्षण सामग्री लाने के लिए बैग वितरित किए गए।
कस्बा झबरेड़ा क्षेत्र के गांव लाठरदेवा हुण स्थित फिनोलेक्स केबल लिमिटेड कंपनी द्वारा सी एस आर प्रोग्राम के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाठरदेवा हुण में बैग वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के दौरान स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को स्कूल में शिक्षण सामग्री लाने के लिए बैग वितरित किए गए कंपनी द्वारा बैग वितरित करने पर विद्यालय स्टाफ व बच्चों द्वारा कंपनी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया गया कंपनी एचआर विनीत कुमार ने कहां कि क्षेत्र के स्कूलों में छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए कंपनी छात्र छात्राओं के लिए कुछ ना कुछ कार्य करती रहती है जिससे बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित हो इस अवसर पर कंपनी प्रबंधन की ओर से सहायक उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर सेना मुकेश सक्सेना संजय बर्थवाल विनीत कुमार मास्टर सत्यपाल सिंह चेयरमैन बृजपाल सिंह एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।