झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव में सट्टा खाई बॉडी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने रंगे हाथ दबोच लिया सटोरिए के पास से सट्टा पर्ची के सहित नगद रुपये भी बरामद किए गए।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि अवैध सट्टा खाई बाड़ी करने वालों की धरपकड़ कार्रवाई के दौरान ग्राम भक्तोंवाली निवासी मूनशब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उसके पास से सट्टा पर्ची के साथ-साथ नगद 3130 रुपये भी बरामद हुए उक्त के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज रावत कॉन्स्टेबल जितेंद्र व राहुल देव मौजूद थे।