
झबरेड़ा। ऊर्जा निगम की टीम ने क्षेत्र के गांव में छापेमारी करते हुए तीन लोगों को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया उक्त लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
33/11 केवी उप संस्थान लाठरदेवा पर कार्यरत अवर अभियंता सौरभ कौशिक व उपखंड अधिकारी बिरेंद्र सिंह बिष्ट ने टीम सहित क्षेत्र के गांव बूढ़पुर नूरपुर में छापेमारी करते हुए गांव निवासी मांगेराम,भंवर सिंह व प्रमोद को रंगे हाथ उस समय पकड़ लिया जब वह विद्युत लाइन पर कटिया डालकर घरेलू उपयोग के लिए विद्युत चोरी कर रहे थे ऊर्जा निगम की टीम ने चोरी में प्रयोग किए जा रहे विद्युत केबिल को जप्त कर उक्त तीनों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि ऊर्जा निगम की ओर से आई तहरीर के आधार पर उक्त तीनों लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।