Uncategorized
झबरेड़ा:- विद्युत पोल वापस न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को की शिकायत,पुलिस ने अमानत में खयानत का मुकदमा किया दर्ज

झबरेड़ा। एक व्यक्ति द्वारा विद्युत पोल वापस न करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही दूसरे व्यक्ति को अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज थाना झबरेड़ा में कराया गया है।
ग्राम मुकंदपुर निवासी राजकुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अपने खेत में नलकूप पर विद्युत कनेक्शन ले रहा था विद्युत कनेक्शन लेने की आवश्यक कार्रवाई पूरी होने पर विभाग द्वारा विद्युत लाइन खींचने के लिए आठ विद्युत पोल दिए गए थे गांव के ही अंकित द्वारा 8 विद्युत पोल यह कह कर ले लिए गए कि वह 2 दिन बाद विद्युत पोल वापस कर देगा कई दिन बीतने पर भी विद्युत पोल को वापस नहीं दे रहा है विद्युत पोल न मिलने पर उसका विद्युत कनेक्शन होने के बाद भी विद्युत लाइन नहीं बन पा रही है थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।