
झबरेड़ा। झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर कस्बे से कुछ ही दूरी पर एक ही बाइक पर बैठे पांच युवक सामने से आ रही बाइक से टकरा जाने से 8 लोग घायल हो गए।
झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर कस्बे से कुछ ही दूरी पर और एक ही बाइक पर सवार पांच युवक हुड़दंग मचा रहे थे सामने से आ रही दूसरी बाइक पर भी तीन युवक सवार थे दोनों बाइकों की टक्कर आमने सामने की होने से बाइक सहित सभी युवक सड़क पर गिर गए तथा घायल हो गए राह चलते लोगों द्वारा घायलों को झबरेड़ा डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया तथा घायलों के परिजनों को सूचना दी गई घायलों के परिजनों के आने पर यामीन व शमीम को रुड़की रेफर कर दिया गया तथा अन्य छह युवकों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई सभी युवक ग्राम कोटवाल आलमपुर के बताए गए हैं।