झबरेड़ा। थाना झबरेड़ा क्षेत्र में पुलिस द्वारा घर व दुकानों के साथ-साथ गन्ना कोल्हूओ पर जाकर सत्यापन किया जा रहा है पुलिस द्वारा सैकड़ों लोगों के सत्यापन कर चालान काटे गए।
इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी हाकम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इकबालपुर व गांव खाताखेड़ी में घर घर जाकर पुलिस द्वारा सत्यापन कार्य किया जा रहा है घरों के अलावा दुकान वह गन्ना कोल्हू में भी सत्यापन कार्य किए जा रहे हैं बिना सत्यापन कराए बाहरी व्यक्तियों को कोई भी व्यक्ति अपनी दुकान मकान व गन्ना को लोगों में रखता है तो उस पर 10 हजार तक का जुर्माने के रूप में चालान किया जा रहा है उन्होंने बताया कि पूर्व में भी कई बार लोगों को सत्यापन कराने के लिए कहा गया है इसके बावजूद भी कई लोगों द्वारा सत्यापन नहीं कराया गया ऐसे 245 लोगों के चालान काटे गए हैं थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि लखनऊ का पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार द्वारा सत्यापन कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए बाहर से आकर रहने वाले लोगों का सत्यापन कराना आवश्यक है इससे पुलिस को अपराध रोकने में काफी मदद मिलती है।