
झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र सन 2021 व 22 का समापन सकुशल समापन हो गया शुक्रवार सुबह 7 बजे गन्ना पेराई सत्र का विधिवत समापन किया गया सत्र में 63 लाख 92 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की गई।
इकबालपुर शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र सन 2021-22 का शुक्रवार सुबह 7 बजे समापन कर दिया गया शुगर मिल मुख्य महाप्रबंधक सुरेश शर्मा ने बताया कि इस सत्र मे 63 लाख 92 हजार कुंतल गन्ने की पैराई की गई पिछले सत्र सन 2020-21 में 49 लाख 88 हजार गन्ने की पेराई की गई थी इस बार जहां गन्ना सत्र का समापन 22 अप्रैल को हुआ वहीं गत वर्ष 27 मार्च को गन्ना पेराई सत्र का समापन हो गया था इस सत्र का 28 फरवरी तक का गन्ना भुगतान किसानों के खाते में भेजने के लिए संबंधित समितियों में भेज दिया गया है मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान भी शीघ्र कर दिया जाएगा।