
झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल गन्ना आपूर्ति काफी कम होने से शुगर मिल बंद होने की कगार पर है मिल में गन्ना पेराई कार्य किसी भी समय बंद हो सकता है।
इकबालपुर शुगर मिल गन्ना प्रबंधक ओमपाल सिंह तोमर ने बताया कि शुगर मिल में कई दिनों से गन्ना आपूर्ति काफी कम हो गई है कई दिनों से कई कई घंटे गन्ना पेराई कार्य बंद कर गन्ना पेराई के लिए गन्ना क्रेन कटोरे पर इकट्ठा किया जा रहा है इसके बावजूद भी जो गन्ना 24 घंटे में इकट्ठा किया जाता है उससे चंद घंटे ही शुगर मिल में गन्ना पेराई कार्य चल पाता है गन्ना आपूर्ति अधिक कम होने से मिल किसी भी समय बंद हो सकती है शुगर मिल बंद होने का नोटिस चस्पा कर दिया गया है।