
झबरेड़ा। भीम सेना जिला अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र निवासी एक युवक पर चमार जाति को अपशब्द वह गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।
भीम सेना जिला अध्यक्ष हरिद्वार अमित सहगल ने झबरेड़ा थाने में तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक द्वारा चमार जाति को गंदी गंदी गालियां देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है उक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाने की मांग की है कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन वह आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है पोक का कहना है कि ऐसे लोग इस तरह की वीडियो वायरल कर समाज में दंगे फसाद बढ़ाने का कार्य करते हैं इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।