झबरेड़ा। शैक्षिक सत्र 2022-23 के अंतर्गत झबरेड़ा के सरकारी स्कूलों में प्रवेश पखवाड़ा के तहत प्रवेशोत्सव मनाया गया जिसमें प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का परिचय हुआ वहीं प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया उन्होंने स्कूलों में प्रवेश की स्थिति भी देखी और साथ ही व्यवस्था का भी जायजा लिया।
बुधवार को प्रवेशोत्सव में छात्र-छात्राओं को विद्यालय के संबंध में विस्तार से बताया गया निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, आनलाइन व आफलाइन चलने वाली कक्षाओं आदि की जानकारी दी गई अटल उत्कृष्ट सरस्वती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झबरेड़ा,प्राथमिक राजकीय स्कूल प्रथम एवं द्वितीय झबरेड़ा,प्राथमिक राजकीय स्कूल भक्तोंवाली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झबरेडी कला आदि में प्रवेशोत्सव मनाया गया तथा झबरेडी कला स्थित स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रवेशो उत्सव पर जागरूकता रैली निकाली गई और छात्र छात्राओं को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया प्रवेशोत्सव के दौरान ही प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल विद्यालय में पहुंचे और केक काटकर प्रवेशोत्सव मनाया खंड शिक्षा अधिकारी अमित नौटियाल भी उनके साथ मौजूद रहे प्रधानाचार्या पूनम शर्मा से वर्कशीट के आधार पर छात्रों को कराए जा रहे शिक्षण कार्य, वर्चुअल कक्षा, निर्माण कार्यों, वाट्सएप के माध्यम से छात्रों को दिए जाने वाले शिक्षण कार्य,विद्यालयों में शौचालयों की स्थिति एवं शैक्षिक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कोविड 19 के टीके लगने की स्थिति को लेकर भी जानकारी ली तथा विद्यालय में हुए प्रवेश की जानकारी ली प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि विद्यालय में 19 बच्चों ने प्रवेश लिया है जिनमें कक्षा 6 में 15 साथ में एक र क क्षणों में तीन बच्चों ने प्रवेश लिया प्रवेश लेने वाले छात्राओं को पेंसिल कॉपी देते हुए फूल माला पहनाकर सम्मान दिया गया छात्राओं ने इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक मनोज थपलियाल ठाठ सिंह बृजेश वीर सिंह पंवार विमल रविंदर यादव विनीता स्टैनले तरुण कुमार राजकुमार बीआरसी संदीप कुमार सुदेश पूजा सैनी रचना अलका पूनम सारिका आदि मौजूद थे।