
झबरेड़ा। नगर में प्रथम बार वर्तमान शासन नायक श्री 1008 महावीर भगवान की जन्म जयंति महामहोत्सव के उपलक्ष्य में 48 दीपकों द्वारा महावीर भक्ताम्बर विधान का आयोजन पं . संदीप जैन ( टीकमगढ वालों ) के सानिध्य में श्री सकल दिगम्बर जैन पंचयाती बाजार मन्दिर में किया गया जिसमें सतेन्द्र जैन, अशोक जैन, प्रदुमन जैन, रजनीश जैन, नीरज जैन, अनुज जैन, अतुल जैन, नवीन जैन, प्रवेश जैन, गौरव जैन, सचिन जैन, आदि धर्मलाभी श्रद्धालुओं ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया ।