
झबरेड़ा। कस्बा झबरेड़ा व ग्रामीण क्षेत्र में इस समय खेतों में खड़ी गेहूं की फसल की कटाई का कार्य चल रहा है गेहूं कटाई के साथ-साथ गन्ने की छिलाई व गन्ना बुवाई का कार्य भी चलने से मजदूर नहीं मिलने से किसानों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है।
झबरेड़ा व क्षेत्र में इस समय खेतों में खड़ी गेहूं की फसल की कटाई के साथ-साथ खेतों में खड़े गन्ने की फसल को काटकर शुगर मिल में डालना तथा गेहूं के खेत की खड़ी गेहूं की फसल की कटाई के बाद गेहूं थ्रेशर मशीन में गेहूं निकालने का काम भी चल रहा है गेहूं की फसल काटकर खाली हुए खेतों में गन्ना बुवाई का कार्य भी चल रहा है इसके साथ ही गन्ना बुवाई करते ही उसमें पानी लगाना भी आवश्यक होता है किसानों के खेतों में कार्य बढ़ने से मजदूर मिलने मुश्किल हो गए हैं मजदूर भी समय की नजाकत को देखते हुए लाभ उठा रहे हैं उन्होंने अपनी मजदूरी दोगुनी कर दी है इसके बाद भी मजदूरों का टोटा बना हुआ है किसान यशवीर सिंह कपिल प्रदीप सिंह राजपाल नितिन जयवीर सत्तार आदि का कहना है कि मजदूर न मिलने से किसानों के सामने समस्या खड़ी हो गई है जो मजदूर मिल रहे हैं यह भी किसानों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं इस समय खेती करना जोखिम भरा कार्य हो गया है किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है साथ साथ मजदूर न मिलने से खेती करना दूभर हो गया है भरी धूप की बेतहाशा गर्मी में किसानों व मजदूरों को काम करना पड़ रहा है किसानों का कहना है कि खेती के काम में कमरतोड़ मेहनत करने से भी उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है खेती में उचित लाभ न मिलने से किसानों की युवा पीढ़ी किसानी से मुंह मोड़ रही है सरकार द्वारा समय रहते अगर इस वक्त उचित ध्यान नहीं दिया गया तो कुछ समय में ही इसके परिणाम चौंकाने वाले होंगे।