मनोरंजन

सना के वेडिंग फंक्शन्स में शाहिद- मीरा कपूर ने मचाया धमाल, देखें Unseen तस्वीरें

बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की बहन व एक्ट्रेस सना कपूर (Sanah Kapur) शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। सना महाबलेश्वर में मनोज पहवा और सीमा पहवा के बेटे मयंक पहवा संग शादी करेंगी। सना कपूर के प्री वेडिंग फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, इन फोटोज में शाहिद के साथ ही मीरा और मीशा- जैन भी नजर आ रहे हैं। वहीं परिवार और कई दोस्त भी मस्ती करते दिख रहे हैं।

सना के फंक्शन्स के कुछ इनसाइड फोटोज- वीडियोज सामने आए हैं। तस्वीरों में शाहिद जहां एक ओर काफी स्टाइलिश दिख रहे हैं तो वहीं मीरा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं साथ में मीरा और मीशा भी नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में मीशा जहां जैन को देख रही हैं, तो दूसरी तरफ शाहिद ने सना को गले लगाया है और मीशा को पकड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button