इकबालपुरझबरेड़ालखनोता

झबरेड़ा:- गुमशुदा हुई 62 वर्षीय महिला को ट्रैक्टर से टक्कर मार घायल कर सड़क किनारे डालने वाला आरोपी गिरफ्तार,महिला के शव की हुई पहचान

Listen to this article

झबरेड़ा। दिनांक 7.4 .2022 को नगला कुबड़ा निवासी अमन कुमार पुत्र अमर सिंह द्वारा थाना झबरेड़ा पर सूचना अंकित कराई थी इनकी बुआ श्रीमती चोंपा देवी पत्नी स्वर्गीय सतपाल निवासी नागल जनपद सहारनपुर उम्र 62 वर्ष नागल से अपने मायके नगला कुबड़ा झबरेड़ा के लिए दिनांक 5/4/ 22 को चली थी और घर नहीं पहुंची इस सूचना पर तत्काल थाना झबरेड़ा में उक्त महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई महिला के तत्काल बरामदगी हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक महोदय , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलोर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झबरेड़ा के नेतृत्व में टीम घटित की गई जिसमे कोतवाली मंगलोर से जानकारी हुई की मंगलौर क्षेत्र में हाईवे के पास एक महिला का अज्ञात शव मिला है शव सिविल अस्पताल रुड़की में रखा है परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कराई गई तो सब की शिनाख्त श्रीमती चंपा देवी के रूप में हुई मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल आसपास के सीसीटीवी कैमरा फुटेज और स्थानीय लोगों से जानकारी की तो अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा महिला का एक्सीडेंट कर घायल महिला को ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर को मंगलोर छेत्र में हाईवे के किनारे डालना प्रकाश में आया इस आधार पर गुमशुदगी को गैर इरादतन हत्या व साक्ष्य छुपाने के अपराध मुकदमा अपराध संख्या 216 / 22 धारा 304 201 आईपीसी पंजीकृत किया गया गया ट्रैक्टर चालक की पहचान आलम पुत्र नूर हसन पुत्र शराफत निवासी बढेरी राजपूतान थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार के रूप में हुई जो की घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था को आज दिनांक 12/4/ 22 को झबरेड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली, मृतका के कपड़े का थैला तथा मोबाइल भी बरामद किया गया अभियुक्त से पूछताछ के बाद न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त:-
1- आलम उर्फ नूर आलम पुत्र शराफत निवासी बढेरी राजपूतान आना बहादराबाद जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम-*
1- विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष झबरेड़ा
2- si हाकम सिंह
3- कानि0 संदीप
4. का0 मुकेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button