
झबरेड़ा। कस्बा निवासी दो पक्षों में प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हो गया था जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के छह लोगों पर गाली गलौच व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।
कस्बा निवासी वाजिद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कस्बा स्थित झंडा चौक पर उनकी दुकान है दुकान के बंटवारे को लेकर उनके परिवार के ही कुछ लोगों के साथ न्यायालय में विवाद चल रहा है उनके परिवार के 6 लोग दुकान पर आए तथा गाली गलौज करते हुए लोहे की रॉड से मारपीट करनी शुरू कर दी जिसमें वह घायल हो गया वह जान से मारने की नियत से पहुंचे थे परंतु आसपास के लोगों ने बीच में घुसकर झगड़ा शांत कराया और जान से मारने आए लोगों से जान बचाई उसके बाद उक्त लोग गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग खड़े हुए पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर कस्बा झबरेड़ा निवासी नफीस मुंतियाज इंतियाज शहजाद आरिफ व हरिद्वार निवासी सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।