
झबरेड़ा। उत्तराखंड बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के दौरान ऊर्जा निगम द्वारा बिजली की कटौती को लेकर छात्र अध्यक्ष ने हरिद्वार जिले के पावर हाउस पर धरने की चेतावनी दी है।
ओबीसी कांग्रेस कमेटी नगर झबरेड़ा अध्यक्ष चौधरी शिवम पंवार ने उत्तराखंड भाजपा सरकार व प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहां कि उत्तराखंड राज्य में उत्तराखंड बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है इससे पूर्व कोरोना काल के समय में स्कूल कॉलेज बंद होने के कारण पहले ही छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो चुका है इस बार छात्रों की चल रही परीक्षा के समय ऊर्जा निगम द्वारा झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 15 घंटे की विद्युत कटौती की जा रही है जिस कारण छात्र छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा हर छात्र छात्राओं के यहां इनवर्टर जनरेटर की सुविधा नहीं है ताकि वह अपनी परीक्षा की तैयारी आराम से कर सकें उन्होंने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा की ताना शाही सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी छात्र-छात्राओं के भविष्य में नहीं सोच रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर सरकार व प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया और समस्या का निदान तुरंत नहीं किया गया तो वह अपने छात्र समर्थकों के साथ झबरेड़ा पावर हाउस से धरना शुरू कर जिले के हर पावर हाउस पर धरना देने का काम करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।