झबरेड़ा। झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर कस्बे से कुछ ही दूरी पर भगवान शिव मंदिर स्थापना के लिए मंत्रोच्चार कर भूमि पूजन करते हुए मंदिर बनाने की जगह में 5 ईटों की स्थापना की गई।
झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर कस्बे से कुछ दुरी पर आगे कस्बा निवासी संजीव सैनी की कृषि भूमि है रेलवे लाइन से आगे सड़क मार्ग के पास उक्त किसान द्वारा अपनी भूमि पर भगवान शिव मंदिर बनाने के लिए भूमि का चयन करते हुए विधि विधान से भूमि पूजन किया गया शिव मंदिर की स्थापना के लिए पंडित देवेंद्र शर्मा द्वारा मंत्रोचार कर भूमि पूजन करते हुए मंदिर बनाने की जगह पर 5 ईटों की स्थापना की गई इस अवसर पर रामगोपाल आत्माराम सैनी यशवीर सिंह अश्वनी साधुराम महेश मूलकीराज गौतम मुकेश कमलेश देवी शांति देवी अर्चना पूनम देवी उमा देवी आदि लोग उपस्थित हुए।