
झबरेड़ा। ऊर्जा निगम की टीम द्वारा दो गाँव में छापे मारकर आधा दर्जन लोगों को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ थाना झबरेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
विद्युत अवर अभियंता जम्मल सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम झबरेड़ी निवासी यशपाल कमल सोनू स्वरूप व ग्राम लाठरदेवा हुण में दारा सिंह तथा जोगिंदर विद्युत लाइन पर विद्युत केबल डाल कर बिजली चोरी कर रहे थे सभी के विद्युत केबल जप्त कर लिए गए हैं तथा उक्त के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि उक्त सभी के खिलाफ विद्युत चोरी के मुकदमे दर्ज किए गए हैं।