
झबरेड़ा। विद्युत अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि झबरेड़ा स्थित विद्युत सब स्टेशन पर कार्यरत अवर अभियंता जम्मल सिंह द्वारा 10 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी की तहरीर दी गई थी विद्युत चोरी कर रहे 10 लोगों में ग्राम लखनोता निवासी यशपाल रमेश जगत सिंह राजू विनोद नारायण तथा ग्राम सुसाडा निवासी प्रिया मूलचंद शुभम तथा ग्राम झबरेडी निवासी मनीराम के खिलाफ विद्युत चोरी के अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं अवर अभियंता जम्मल सिंह का कहना है कि उक्त सभी लोग अपने अपने घरों में विद्युत लाइन पर अवैध रूप से कटिया डालकर विद्युत चोरी कर रहे थे विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं उन सभी के विद्युत केबल जप्त कर लिए गए।