झबरेड़ा। कस्बा झबरेड़ा मे कश्यप समाज द्वारा महर्षि कश्यप जयंती पर महर्षि कश्यप की शोभायात्रा धूम धाम से गाजे बाजे के साथ निकाली गई।
महर्षि कश्यप शोभायात्रा कस्बे के बस अड्डा के पास स्थित गोगा वीर मंदिर से हवन यज्ञ के बाद शुभारंभ किया गया इससे पूर्व मंदिर में हवन यज्ञ कर देश व क्षेत्र की सुख शांति की कामना की गई शोभा यात्रा गोगा वीर मंदिर से शुरू होकर अमर जवान चौक कस्बे के मुख्य बाजार से होती हुई कस्बे के पुराना बाजार मोहल्ला चौधरी यान से होकर मोहल्ला छावनी होती हुई भगवान शिव चौक से होकर गोगा वीर मंदिर पर ही शोभा यात्रा का समापन हुआ शोभायात्रा में कश्यप समाज नगर अध्यक्ष व नगर पंचायत सभासद झबरेड़ा मुकेश कश्यप ने बताया कि महर्षि कश्यप सृष्टि के निर्माता भी माने जाते हैं दक्ष प्रजापति ने अपनी 13 पुत्रियों का विवाह महर्षि कश्यप के साथ किया था महर्षि कश्यप की दो पत्नी अदिति व दिति भी थी अदिति से देवता व दीति से असुरों का जन्म हुआ था इस अवसर पर रामकुमार कश्यप रिंकू मुकेश सभासद राजकुमार पप्पी कश्यप इंद्रेश मोती ओमपाल सिंह चरण बजरंगी सावन अजय कश्यप राजकुमार कश्यप जितेंद्र सुभाष रजत सचिन पिंटू अजय राहुल सौरभ शुभम रोबिन रिंकू व अनुराग आदि उपस्थित रहे।