झबरेड़ा::- पुलिस ने पकड़े 4 शातिर मोटरसाइकिल चोर,नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे मोटरसाइकिल चोरी, एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद
झबरेड़ा। पुलिस ने इकबालपुर कुंजा मार्ग पर गुरुवार देर शाम चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर एक दर्जन चोरी की बाइक बरामद की गई।
थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि गुरुवार देर शाम इकबालपुर कुंजा बहादुरपुर मार्ग पर पुलिस चेकिंग कर रही थी उसी समय दो बाइक पर सवार चार युवक जाते दिखाई दिए पुलिस को देखकर बाइक सवार दूसरी ओर मुड़कर भागने लगे लेकिन पुलिस ने उक्त युवकों का पीछा कर उनको दबोच लिया तथा थाने लाया गया पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त दोनों बाइक चोरी की पाई गई उक्त चारों की निशानदेही पर 10 बाइक चोरी की गांव बेहडेकी सैदाबाद से बरामद हुई चोरी हुई बाइक में 11 बाइक स्प्लेंडर व एक बाइक पैशन प्रो बाइक है गिरफ्तार किए गए बाइक चोर विशाल उर्फ विशु व विक्की निवासी गांव बैठेगी सैदाबाद राजन ग्राम बरवाला थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर हाल निवासी इकबालपुर तथा नीतीश कुमार ग्राम हासिमपुर थाना देवबंद उत्तर प्रदेश निकले उक्त सभी का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है पूछताछ में उक्त चोरों द्वारा बताया गया कि वह नशे की लत को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी का काम करते थे बताया कि दो बाइक थाना झबरेड़ा से 3 बाइक सिविल लाइन कोतवाली रुड़की से एक बाइक कोतवाली मंगलौर से कथा एक बाइक थाना नागल उत्तर प्रदेश से चुराई गई थी पांच अन्य बाइक भी अन्य जगहों से चुराई गई हैं पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी,उ0नि0 मनोज कुमार,उ0नि0 नवीन सिंह चौहान,का0 नसीबुद्दीन
,का0 मुकेश,का0 देवेश,का0 रणवीर,का0 सुनील कुमार,का0 बसंत कुमार,का0 महिपाल CIU रुड़की,का0 रविंद्र खत्री CIU रुड़की मौजूद थे।