झबरेड़ा::- कस्बे के मुख्य बाजार से मोटरसाइकिल चोरी , कुछ दिन पूर्व एक किसान की मोटरसाइकिल भी हुई थी चोरी , पुलिस कंघाल रही सीसीटीवी कैमरे

झबरेड़ा। कस्बे के मुख्य बाजार से एक बाइक उस समय चोरी हो गई जब बाइक खड़ी कर एक व्यक्ति दुकान से सामान लेने दुकान पर चला गया दुकान से सामान लेकर आने पर बाइक नहीं मिल पाई।
ग्राम तांशीपुर थाना मंगलौर निवासी जितेंद्र कुमार बाइक से कस्बे में कुछ घरेलू सामान लेने के लिए आया था जैसे ही उक्त बाइक खड़ी कर दुकान से सामान लेने लगा तो उसी समय बाइक चोरी हो गई उक्त व्यक्ति जब सामान लेकर बाइक खड़ी करे स्थान पर आया तो बाइक उक्त स्थान पर नहीं मिली बाइक ढूंढने का इधर-उधर प्रयास किया गया लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं लग सका कुछ दिन पूर्व कस्बा निवासी एक किसान की बाइक भी चोरी हो गई थी उसका भी पता आज तक नहीं लग पाया है जितेंद्र द्वारा थाने में अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ तहरीर दी गई है थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं जल्दी ही बाइक चोर पकड़ लिया जाएगा।