झबरेड़ा::- कस्बा व क्षेत्र में पूजा अर्चना कर श्रद्धा के साथ मनाया गया गंगा दशहरा
झबरेड़ा। कस्बे व क्षेत्र में गंगा दशहरा का त्यौहार पूजा अर्चना कर धूमधाम से मनाया गया इस दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थी कस्बे में गंगा दशहरे पर्व पर शरबत भी बांटा गया।
पंडित सुनील शास्त्री ने कस्बे में स्थित शिव मंदिर में गंगा दशहरा पर हवन यज्ञ तथा पूजा पाठ के बाद बताया कि जेष्ठ मास की तिथि दशमी के दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थी इसीलिए गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की पूजा अर्चना की जाती है मां गंगा को धरती पर लाने वाले महाराज भगीरथ थे इसीलिए मां गंगा का दूसरा नाम भागीरथी भी रखा गया भागीरथ अपने पूर्वजों के तर्पण के लिए बहुत तपस्या कर भगवान विष्णु तथा भगवान शिव को प्रसन्न किया था भगवान शिव को प्रसन्न करने के बाद ही गंगा को भगवान शिव ने अपनी जटाओं में धारण किया था उसके बाद जहां-जहां महाराज भगीरथ चलें उनके पीछे-पीछे गंगा चलती गई भागीरथ द्वारा गंगा को धरती पर लाकर अपने पूर्वजों का तर्पण किया था शास्त्री ने बताया कि गंगा दशहरे पर गंगा में स्नान करने मात्र से मनुष्य के कई पाप धुल जाते हैं उन्होंने बताया कि किसी कारण गंगा में स्नान न कर पाने से मनुष्य को घर पर ही स्नान करते समय स्नान के पानी में कुछ गंगाजल मिलाकर मां गंगा तथा भगवान शिव व विष्णु भगवान का ध्यान करते हुए और स्नान करने से गंगा स्नान के बराबर ही पुण्य प्राप्त हो जाता है।