झबरेड़ा::- कस्बा स्थित बंजारन व जाटव गलियों में पीने के पानी की आपूर्ति के लिए टंकी पाइप लाइन का विधायक व पूर्व चेयरमैन कस्बा झबरेड़ा ने किया उद्घाटन , गली वासियों ने किया आभार व्यक्त

झबरेड़ा। कस्बा स्थित दो संकरी गलियों में विधायक द्वारा जल संस्थान से पास करा कर गली में रहने वाले लोगों के लिए टंकी पाइप लगाकर पीने के पानी की व्यवस्था कराने के लिए टंकी पाइप लाइन निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया।
कस्बा झबरेड़ा में मोहल्ला बंजारन व मोहल्ला जाटव दो गलियां ऐसी हैं जो बहुत ही संकरी हैं जिसमें बड़ी मशीन जाकर समरसेबल नहीं कर सकती जिस कारण लोगों को पीने का पानी नहीं उपलब्ध हो पाता है गली में रहने वाले लोगों को दूर से पीने का पानी अपने लिए अन्य बर्तनों में भर कर रखना पड़ता है तभी जाकर वह अपनी प्यास बुझा पाते हैं बुधवार को झबरेड़ा विधानसभा कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती,पूर्व राज्य मंत्री व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ गौरव चौधरी द्वारा जल संस्थान से टंकी पाइप लाइन पास कराया गया तथा दोनों गलियों में पवन सैनी के मकान से लेकर बलवंत नायक के मकान तक व झबरेड़ा मुहाना मार्ग पर बुध सिंह की दुकान से लेकर नितिन कुमार के मकान तक लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था कराई जाएगी जिसके लिए टंकी पाइप लाइन निर्माण कार्य का रिबन काटकर जाटव गली में पवित्रा देवी बंजारन गली में त्रिलोकी नायक द्वारा उद्घाटन किया गया जनप्रतिनिधि वीरेंद्र जाति व डॉ गौरव चौधरी ने कहा कि काफी समय से लोग उक्त गलियों में पीने के पानी से वंचित है पीने का पानी दूर से लाकर अपनी प्यास बुझाते हैं इस कार्य से काफी समय से चली आ रही पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी उन्होंने बताया कि उक्त कार्य लगभग 5 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा तथा सड़क में जहां पर तोड़फोड़ की जाएगी उसकी भी मरम्मत कर सड़क को दुरस्त करके दिया जाएगा उक्त कार्य से मोहल्ला वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया इस मौके पर डॉ जोध सिंह वर्मा मुकेश कुमार अविनाश गुड्डू दीपा लक्ष्मी बल्लेशो पंकज सागर अशोक नाथी सौरभ गौरव ईश्वर नायक अंजू सतीश नायक खजान नायक अनूप अनुज नायक फौजी नायक आदि मौजूद रहे।