Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- एक आरोपित को झबरेड़ा पुलिस ने किया जिला बदर

झबरेड़ा। पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 1 महीने के लिए जिला बदर करते हुए कार्रवाई की गई है जिला बदर करने वाले युवक को उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर की सीमा पर छोड़ दिया गया है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि ग्राम लाठरदेवा हुण निवासी संदीप उर्फ बारीकी पुत्र सूर्य प्रकाश अपराधिक मामलों में लिप्त था चोरी करने के कई मामले उक्त के विरुद्ध थाने में दर्ज है क्षेत्र में कई चोरी होने के बाद लोग दहशत में थे अभियुक्त चोरी के दो मामलों में पहले भी जेल जा चुका है पुलिस ने उक्त के विरुद्ध 1 महीने के लिए जिला बदर की कार्रवाई करते हुए उसे उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर सीमा पार कराया गया है तथा उसे जिला बदर के नियमों से भी अवगत कराया गया है।