झबरेड़ा::- झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर बने गड्ढों में बोगी का पहिया गिरने से किसान बोगी से गिरकर घायल

झबरेड़ा। झबरेड़ा मंगलौर मार्ग कस्बे से कुछ ही दूरी पर एक किसान गन्नों से भरी ट्रैक्टर बोगी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम लाठरदेवा हुण निवासी नसीम अहमद ट्रेक्टर बोगी में किराए पर गन्ना भर कर झबरेड़ा गन्ना कोल्हू में बेचने के लिए आ रहा था गन्ना बोगी पर किसान रुहल्ला भी बैठा हुआ था जिसके गन्ने थे जैसे ही गन्नों से भरी ट्रैक्टर बोगी कस्बे से कुछ ही दूरी पर थी उसी समय सड़क टूटी होने से गन्नों से भरी बोगी का 1 पहिया गड्ढे में गिर गया बोगी का पहिया गड्ढे में पड़ते ही जोरदार झटका लग गया जिससे बोगी के ऊपर बैठा किसान नीचे सड़क पर जा गिरा तथा घायल हो गया राहगीरों द्वारा बोगी के ऊपर बैठे किसान को नीचा गिरते देख शोर मचा दिया शोर सुनकर ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर को रोक लिया गया तथा घायल को उठाकर लोगों की मदद से कस्बे में डॉक्टर के यहां इलाज हेतु भर्ती कराया गया प्राथमिक इलाज के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया झबरेड़ा मंगलौर मार्ग काफी समय से गड्ढों में तब्दील होने से कोई ना कोई सड़क दुर्घटना होने आम बात हो गई है और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और विधायक केवल क्षेत्र की जनता को मंगलोर झबरेड़ा मार्ग को लेकर जल्द पड़ने का आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे हैं।