झबरेड़ा::- अत्यधिक विद्युत कटौती से कस्बा व ग्रामीण वासी झेल रहे परेशानी , ऊर्जा निगम अधिकारी बताते रहते हैं विद्युत लाइन में गड़बड़ी

झबरेड़ा। कस्बा झबरेड़ा तथा ग्रामीण क्षेत्र में लगातार 10 घंटे विद्युत आपूर्ति न होने से कस्बे वासियों सहित कई गांव के लोगों को भी विद्युत कटौती की मार झेलनी पड़ी जिससे हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कस्बे व क्षेत्र निवासी चौधरी भीम सिंह अशोक शर्मा इंद्रेश मोती मुकेश कुमार डॉक्टर जोध सिंह वर्मा कपिल सैनी रोहित सैनी योगेश त्यागी पवन सिंह कार्तिक प्रदीप डॉ सुरेश चौधरी आदि का कहना है कि कस्बा झबरेड़ा सहित ग्राम भक्तोंवाली डेलना साबतवाली लोदीवाला ग्राम खड़खड़ी ग्राम खजूरी तथा ग्राम झबरेडी आदि गांव में विद्युत आपूर्ति लगातार 10 घंटे नहीं हो पाई गुरुवार रात्रि लगभग 12:00 बजे विद्युत आपूर्ति बंद हो गई जो शुक्रवार सुबह लगभग 10:00 बजे विद्युत आपूर्ति हो पाई उसके बाद भी आंख मिचौली का खेल जारी रहा लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में गर्मी के समय घरों में लगे विद्युत पंखे ही उनका एकमात्र सहारा होते हैं यह भी बंद होने से लोगों की नींद हराम हो जाती है सुबह के समय कस्बे में टंकी से पानी की आपूर्ति भी न होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ाता कस्बे में लगी पानी की टंकी भी विद्युत आपूर्ति के भरोसे ही चलती है किसानों का कहना है कि इस समय खेतों में खड़ी गन्ना फसल हो या पशु चारा की फसल सभी में पानी की आवश्यकता पड़ रही है लगातार कई घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है विद्युत अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी का कहना है कि विद्युत लाइन में गड़बड़ी के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित चली है।